जमुई:बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में स्थित श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय (Shyama Prasad Singh Womens College) को बीते कई सालों से अनुदान की राशि नहीं मिल रही थी. इस मामले को महाविद्यालय के प्राचार्य और प्राध्यापकों ने कई बार उठाया. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महाविद्यालय के एक प्रतिनिधि दल ने जनवरी में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) के समक्ष इस मुद्दे को रखा और सरकार तक इस बात को पहुंचाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:BJYM के राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य बनने पर बोलीं श्रेयसी- संगठन को मजबूती से बिहार में खड़ा करेंगे
महाविद्यालय के प्रतिनिधि दल से मिलने के बाद जमुई विधायक ने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखने की बात कही. जिसके बाद विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात कर लंबे समय से लंबित महाविद्यालय को मिलने वाले अनुदान राशि का मामला संज्ञान में लाया था.