जमुई:जिले में लगातार हो रही बारिश से जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. सदर अस्पताल परिसर पूरे तरह जगमग्न हो गया है. जिस कारण इलाज के लिए यहां आने वाले मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय पूरी तरह से डूब गया है.
बारिश ने खोली सरकारी इंतजामों की पोल, जलमग्न हुआ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय - additional chief medical officer
बारिश के कारण जलजमाव की समस्या काफी बढ़ गई है. जमुई अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय पूरी तरह जलमग्न हो गया है.
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय डूबने से से यहां काम करने वाले कर्मचारियों को काफी समस्या हो रही है. जलजमाव के कारण बीमारियों का खतरा भी काफी बढ़ गया है. स्थानीय लोग प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर विभाग के कई मंत्रियों के सामने अस्पताल परिसर से गुहार लगे चुके हैं. लेकिन, कोई समाधान नहीं निकल पाया है.
स्वास्थ्य मंत्री दे चुके हैं आश्वासन
बता दें कि कुछ साल पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी इस सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था. उस दौरान उन्होंने जलजमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का आश्वासन दिए थे .लेकिन आश्वासन के कई महीने बीत गए आज तक निदान नहीं हो पाया. जबकि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक विजय प्रकाश ने भी सदर अस्पताल के जल जमाव जल्द दूर करने की बात कही थी. लेकिन अब तक हालत जस की तस बनी हुई है.