जमुईःबिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही नेता से लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में जिले में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर दो मतदाता जागरूकता रथ को रवाना किया. यह चारों विधानसभा में घूम घूमकर मतदाताओं को जागरूक करेगा. साथ ही जिला प्रशासन की तैयारियों की जानकारी भी देगा.
जागरुकता रथ चलाने की तैयारी
28 अक्टूबर को प्रथम चरण का चुनाव होने वाला है. डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता रथ चलाने की तैयारी है. इस क्रम में 2 विधानसभा के लिए दो रथ को आज रवाना किया जा गया है. उन्होंने कहा कि इसका सकारात्मक प्रभाव दिखने पर रथो की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा.
लोगों को दी जा रही जानकारी
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि सभी बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इसकी जानकारी भी इन जागरूकता रथ पर लगे ऑडियो-वीडियो विजुअल के जरिए डिस्प्ले से लोगों को दी जाएगी. इसमें बूथ सैनिटाइजेशन के प्रबंध, लोगों के लिए ग्लब्स की व्यवस्था और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को लेकर जानकारी दी जाएगी.
मतदाता जागरूकता रथ को रवाना करते DM मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सीट कोषांग करेंगे. उन्होंने बताया कि जीविका कार्यकर्ता, सभी आशा और आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करेंगी. कोरोना काल में मतदान को लेकर सभी बूथों पर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं.