बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार, प्रशासन पर अवैध वोटिंग का लगाया आरोप - EVM

जमुई में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे.

ग्रामीण

By

Published : Apr 11, 2019, 9:07 PM IST

जमुई: जिले में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन गांव वाले रोड नहीं तो वोट नहीं नारे पर अड़े रहे. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध मतदान कराया.

जिले में स्थित तरी दाविल गांव और करमा गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. गांव में रोड और पानी के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गांव वालों को समझाने का कोशिश भी किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

वोट बहिष्कार मामले पर जानकारी देते हुए

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए आरोप

वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ और मुखिया के नेतृत्व में पुलिस ने ग्रामीणों को बूथ से भगा दिया. दूसरे गांव के लोगों को बुला कर अवैध वोट किया गया. मतदान केंद्र पर उन लोगों की आपस में ही झड़प हो गई. इसके बाद ईवीएम मशीन को तोड़ दिया. प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details