जमुई: जिले में लगभग आधा दर्जन बूथों पर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. ग्रामीण गांव में विकास नहीं होने से नाराज थे. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन गांव वाले रोड नहीं तो वोट नहीं नारे पर अड़े रहे. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अवैध मतदान कराया.
जिले में स्थित तरी दाविल गांव और करमा गांव के लोगों ने वोट का बहिष्कार किया. गांव में रोड और पानी के समस्या को लेकर ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. इसको लेकर जिला प्रशासन ने गांव वालों को समझाने का कोशिश भी किया. लेकिन ग्रामीण नहीं माने.