जमुई:बिहार के जमुई जिले की एक युवती (Girl Video Viral After Marriage In Jamui) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कब की है इसकी जानकारी नहीं हो पायी है. वीडियो में युवती का कहना है कि हमलोग अपनी मर्जी से शादी किए है. मेरे ससुरालवालों को किडनैपिंग केसमें फंसाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:भागलपुर में रिश्ता शर्मसार, भाई ने शादीशुदा बहन की मांग में भरा सिंदूर, बंद कमरे में क्या हुआ था?
वायरल वीडियो में देखने वाली युवती सोनो की रहने वाली त्रिलोकी वर्मा की पुत्री मधु कुमारी बतायी जा रही है. जो लगभग दो माह पहले एक युवक के साथ भागकर शादी कर ली है. युवक के बारे में जानकारी नहीं हो पाई है. लेकिन वायरल वीडियो में युवती के साथ युवक भी मौजूद है.