जमुईः सिकंदरा मार्ग पर रांहन गांव में मंगलवार को पूर्व मंत्री की गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक आज पूर्णिमा के मौके पर दोनों गंगा नदी में स्नान करने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना में दोनों जख्मी हो गए. घायलों में अधेड़ महिला और एक युवक है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायालों को अस्पताल में भर्ती कराया. वाहन पूर्व मंत्री दामोदर रावत का बताया जा रहा है.