बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की गाड़ी ने मारी टक्कर, महिला समेत दो लोग गंभीर - Former Minister Damodar Rawat

जमुई जिले के सिकंदरा मार्ग पर रांहन गांव में पूर्व मंत्री की गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जमुई

By

Published : Feb 19, 2019, 1:08 PM IST

जमुईः सिकंदरा मार्ग पर रांहन गांव में मंगलवार को पूर्व मंत्री की गाड़ी ने एक महिला को टक्कर मार दी. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जानकारी के मुताबिक आज पूर्णिमा के मौके पर दोनों गंगा नदी में स्नान करने जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने दोनों को टक्कर मार दी. घटना में दोनों जख्मी हो गए. घायलों में अधेड़ महिला और एक युवक है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायालों को अस्पताल में भर्ती कराया. वाहन पूर्व मंत्री दामोदर रावत का बताया जा रहा है.

घटना की जानकारी देता जख्मी महिला का बेटा

गंगा स्नान के लिए जा रहे थे दोनों

घायल महिला के बेटे शैलेन्द्र ने बताया कि उसकी मां विधा देवी और रिश्ते में भतीजा नीतीश कुमार पूर्णिमा को गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. जैसे ही दोनों घर से निकलकर सड़क के नजदीक पुल के पास पहुंचे. तभी ये हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details