जमुईःजिला मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर इन दिनों जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. यहां नियम का पालन कराने वाला कोई नहीं है. जबकी यह कार्यालय डीएम और एसपी आवास से चंद मीटर की दूरी पर अवस्थित है. काउंटर पर आवेदन देने वालों की भीड़ सुबह 7 बजे से ही लगने लगती है. जबकि काउंटर 10 बजे के बाद खुलता है.
उमड़ रहा लोगों का हुजूम
आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. आवेदकों की भीड़ इतनी रहती है कि दिनभर खड़ा रहने के बाद भी सभी की एंट्री नहीं हो पाती है. कई लोगों को दूसरे दिन फिर से आना पड़ता है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक गार्ड भी लगाया गया है. लेकिन लोगों को संभालने के लिए वह नाकाफी साबित हो रहा है.
आरटीपीएस काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करती लड़कियां नहीं हो पाता दो गज की दूरी का पालन
लाइन में अपनी बारी के इंतजार में खड़े आवेदकों ने कहा कि इतनी भीड़ में दो गज की दूरी बनाए रख पाना संभव नहीं होता है. ऐसे में संक्रमण का भी खतरा रहता है. लेकिन मजबूरी में लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. उन्होंने बताया कि इतनी मशक्कत के बाद आज एंट्री हो जाएगी यह जरूरी है. यदि आज एंट्री नहीं हुई तो कल फिर से आना होगा.
'सभी की होती है एंट्री'
वहीं, आरटीपीएस काउंटर पर तैनात एक्सक्यूटिव असिस्टेंट शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि भीड़ इतनी ज्दाया होती है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि जितने लोग लाइन में खड़े रहते हैं, सभी की एंट्री कर दी जाती है. ताकि उन्हें दोबारा नहीं आना पड़े.