जमुई:जिले में लॉकडाउनका पालन नहीं किया जा रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक केवल जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी. लेकिन जिस प्रकार की भीड़ बाजारों में दिखती है, उससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में परेशान हैं राजधानी के ऑटो चालक, पेट नहीं भर रहा और किस्त चुकाने की सता रही है चिंता
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
जमुई शहर के महराजगंज बाजार, थाना चौक, कचहरी चौक, महिसौड़ी चौक, बुधमन तालाब चौक, खैरा मोड़, गांधी पुस्तकालय मोड़ सहित जिले के अन्य प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
गोल घेरा बनाने का निर्देश
डीएम ने दुकानदारों से अपने-अपने दुकानों के आगे गोल घेरा बनाकर ग्राहकों को गाइडलाइंस का पालन करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था. लेकिन ये सब कुछ जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं पड़ रहा है