जमुई: कोरोना वायरस महामारी के बीच मची तबाही में सरकार लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाने में जुटी है. केंद्र और राज्य सरकार लोगों के खाते में सहायता राशि भेज रही है. ऐसे में खबर आ रही है कि ग्रामीण क्षेत्रों से सीएसपी संचालक जमा निकासी के नाम पर गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों को लूटने में लगे हैं. गुरूवार को ग्रामीणों ने जमुई थाने में जिलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
ताजा मामला जमुई के लठाने सहित कई गांवों का है, जहां ग्रामीण शिकायत कर रहे हैं कि सीएसपी संचालक फर्जीवाड़ा कर उपभोक्ताओं के खाते से पैसे की निकासी कर रहे हैं. लॉकडाउन का बहाना बनाकर जमा निकासी रसीद भी नहीं दे रहे हैं.
सीएसपी संचालक पर पैसे निकालने का आरोप
जानकारी के अनुसार लठाने, सिकरिया, गारोनवादा और सुग्गी गांव के लिए एक सीएसपी केंद्र का संचालन किया जा रहा है. लठाने गांव में संचालक प्रदीप कुमार बबन रावत के भाड़े के मकान में सीएसपी चल रहा है. ग्रामीण अंगूठे के निशान और आधार कार्ड के जरिए पैसे निकाल रहे हैं. यहां दर्जनों ग्रामीणों का आरोप है कि संचालक इन्हीं सीधे-सादे लोगों को निशाना बनाकर इनके खाते से मनमानी राशि निकाल रहा है. साथ ही पूछताछ करने पर फंसाने की धमकी भी दे रहा है.
लोगों के खाते से पैसे गायब
ग्रामीण लवली कुमारी ने बताया कि मेरे खाते में पोशाक राशि सहित बाहर काम कर रहे पापा के भेजे गए कुल 15 हजार 500 रुपए थे. इसमें से सिर्फ पांच सौ की निकासी के बाद पूरा खाता खाली हो गया है. पूरे मामले में सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार ने फर्जीवाड़े से इनकार कर दिया. रसीद नहीं देने के सवाल पर कहा कि प्रिंटर खराब है. लॉकडाउन के कारण ठीक नहीं हो पा रहा है.
CSP संचालक पर गड़बड़ी का आरोप