बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशासन' की सरकार प्रशासन के माध्यम से लूट रही है पैसा- विजय प्रकाश

विधायक ने कहा कि अधिकारी की मिलीभगत से धटिया कार्य हो रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसकी शिकायत पटना जाकर मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री से मैं खुद करूंगा और 22 तारीख से खुल रहे विधानसभा के पटल पर भी मामले को रखेंगे.

राजद विधायक विजय प्रकाश

By

Published : Nov 20, 2019, 9:51 AM IST

जमुईःपटना में इंजीनियर का रिश्वत लेते विजिलेंस के जरिए गिरफ्तारी और जमुई में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर जमुई राजद विधायक विजय प्रकाश ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. विजय प्रकाश ने कहा कि सुशासन की सरकार प्रशासन के माध्यम से पैसा लूट रही है. साथ ही कमीशनखोरी और धूसखोरी भी चरम पर है.

'धूसखोरी और कमीशनखोरी बढ़ी है'
जमुई के राजद विधायक विजय प्रकाश ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध के साथ-साथ धूसखोरी और कमीशनखोरी भी बढ़ी है. विधायक ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं का काम घटिया तरीके से हो रहा है.

खराब मेटेरियल को देखते लोग

ऑन द स्पोर्ट भड़के विधायक
दरअसल, पिछले दिनों विधायक जब अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे तो ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता की बात बताई थी. जब संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के साथ 'ऑन द स्पोर्ट' सड़क निर्माण कार्य देखने पहुंचे तो वो दंग रह गए. विधायक ने कार्य स्थल पर सड़क निर्माण में लग रहे मेटेरियल की जांच ढाई किलोमीटर तक चलकर की. खराब मेटेरियल देखकर कार्यपालक अभियंता पर बिफर पड़े और डांट फटकार लगाई.

कार्यपालक अभियंता को फटकार लगाते विधायक

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश कुमार करेंगे सरयू राय के लिए प्रचार, जमशेदपुर में निभाएंगे दोस्ती

स्पॉट पर नहीं पहुंच सके डीएम
वहीं, कार्यपालक अभियंता अपनी गलती और खामी मानने के लिए तैयार नहीं थे. इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए. इस दौरान कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार और जमुई विधायक विजय प्रकाश के बीच कई बार बहस हुई. अंत में विधायक विजय प्रकाश ने जमुई जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार को फोन लगाकर ऑन द स्पॉट जानकारी दी. उन्हें मौके पर आने के लिए कहा, लेकिन किसी कारणवश जिलाधिकारी नहीं पहुंच पाए.

सड़क निर्माण कार्य की जांच करते विधायक विजय प्रकाश

'विधानसभा के पटल पर उठाएंगे मामला'
बाद में मौके पर मौजूद मीडिया से बात करते हुए विधायक ने कहा कि अधिकारी की मिलीभगत से धटिया कार्य हो रहा है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसकी शिकायत पटना जाकर मंत्री, प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री से मैं खुद करूंगा और 22 तारीख से खुल रहे विधानसभा के पटल पर भी मामले को रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details