जमुईःपटना में इंजीनियर का रिश्वत लेते विजिलेंस के जरिए गिरफ्तारी और जमुई में सड़क निर्माण में भारी अनियमितता को लेकर जमुई राजद विधायक विजय प्रकाश ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. विजय प्रकाश ने कहा कि सुशासन की सरकार प्रशासन के माध्यम से पैसा लूट रही है. साथ ही कमीशनखोरी और धूसखोरी भी चरम पर है.
'धूसखोरी और कमीशनखोरी बढ़ी है'
जमुई के राजद विधायक विजय प्रकाश ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में अपराध के साथ-साथ धूसखोरी और कमीशनखोरी भी बढ़ी है. विधायक ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी योजनाओं का काम घटिया तरीके से हो रहा है.
ऑन द स्पोर्ट भड़के विधायक
दरअसल, पिछले दिनों विधायक जब अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे तो ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनियमितता की बात बताई थी. जब संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के साथ 'ऑन द स्पोर्ट' सड़क निर्माण कार्य देखने पहुंचे तो वो दंग रह गए. विधायक ने कार्य स्थल पर सड़क निर्माण में लग रहे मेटेरियल की जांच ढाई किलोमीटर तक चलकर की. खराब मेटेरियल देखकर कार्यपालक अभियंता पर बिफर पड़े और डांट फटकार लगाई.