जमुई : बिहार के जमुई (Jamui) जिले में में सब्जी तोड़ने (Vegetable Seller) के दौरान एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत (Death due to Drowning in Canal) हो गई. बताया जाता है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के अंबा गांव निवासी मदन मांझी का 40 वर्षीय पुत्र सुंदर मांझी रविवार की सुबह 9 बजे के करीब अपने घर के बगल के खेत में लगे भिंडी की सब्जी तोड़ने गया था.
इसे भी पढ़ें : जमुई: हारे हुए प्रत्याशियों और समर्थकों ने काटा बवाल, रीकाउंटिंग की मांग नहीं मानने पर किया हंगामा
बताया जाता है कि सब्जी तोड़ने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और बगल के नहर में डूब गया. हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक सुंदर की मौत हो चुकी थी. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा उसके शव को निकालकर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.