बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: BPSSC परीक्षा में छात्रों का हंगामा, प्रश्नपत्र मिलने में देरी से हुए नाराज - दारोगा भर्ती

एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र का भी प्रश्नपत्र गलती से किसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया. जिसको मंगवाने में देरी हो गई. इस कारण यहां परीक्षा शुरू होने में देरी हो गई.

BPSSC exam
BPSSC exam

By

Published : Dec 22, 2019, 6:51 PM IST

जमुई: जिले में रविवार को बीपीएसएससी के दारोगा भर्ती के परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर प्रश्नप्रत्र देरी से मिलने पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद अधिकारियों ने उन्हें समाझाकर परीक्षा देने के लिए राजी किया.

एसडीपीओ रामपुकार सिंह निर्देश देते हुए

परीक्षा केंद्र में देरी से नाराज हुए छात्र
दरअसल, जिले के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में बीपीएसएससी का परीक्षा केंद्र रखा गया. जहां रविवार को दारोगा भर्ती को लेकर 2 पाली में परीक्षा होनी था. वहीं सुबह 10 बजे से ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे. लेकिन परीक्षा समय पर शुरू नहीं होने के कारण परीक्षार्थी नाराज हो गए और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे.

बीपीएसएससी परीक्षा के परीक्षार्थी

मौके पर पहुंचे अधिकारी
छात्रों ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा का समय 10 बजे था, लेकिन 12 बजे तक प्रश्नपत्र नहीं मिला. जबकि दूसरी पारी की परीक्षा 2:30 बजे शुरू होनी थी. वहीं हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओ, डीडीसी, एसडीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी और एडीएम पहुंचे. सभी अधिकारियों ने मिलकर छात्रों को समझाया और परीक्षा में बैठने की बात कही. लेकिन छात्र लगातार नारेबाजी करते रहे. छात्रों के हंगामे को देखते हुए जिला पुलिस के साथ-साथ एसएसबी के जवानों को भी बुलाया गया. बाद में किसी तरह परीक्षार्थियों को समझाकर परीक्षा देने के लिए राजी किया गया.

देखे पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़े- CAA-NRC के विरोध में प्रशांत किशोर, रोकने के बताए ये दो तरीके

प्रश्न पत्र आने में हुई देरी- रामपुकार सिंह
एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा केंद्र का प्रश्नपत्र गलती से किसी दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गया. जिसको मंगवाने में देरी हो गई. इस कारण यहां परीक्षा शुरू होने में देर हो गई. लेकिन अब सबकुछ नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details