बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में वार्ड सचिव का चुनाव अखाड़े में तब्दील, आपस में भिड़े दावेदारों के समर्थक - etv bharat

जमुई में वार्ड सचिव का चुनाव (Ward Secretary election in Jamui) देखते ही देखते अखाड़े में तब्दील हो गया. चुनाव में सचिव पद के दावेदार अरुण साव और जोगेंद्र मांझी के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए. हंगामे के चलते चुनाव को स्थगित कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में वार्ड सचिव के चुनाव में जमकर मारपीट
जमुई में वार्ड सचिव के चुनाव में जमकर मारपीट

By

Published : Feb 12, 2022, 8:57 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में वार्ड सचिव के चुनाव में जमकर मारपीट (Uproar in election of Ward Secretary in Jamui) हुई. जिले के गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन में मुखिया रामाशीष साह की अध्यक्षता में वार्ड सचिव के चुनाव का कार्य करवाया जा रहा था. जो देखते ही देखते भयंकर मारपीट में तब्दील हो गया. मुखिया रामाशीष साह, जेई पिंकू कुमार, वार्ड सदस्य जयवंती देवी और ऑपरेटर आशीष कुमार सचिव चुनाव के दौरान उत्पन्न हुए भयंकर मारपीट के बीच भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें-VIDEO: जमुई के अस्पताल में एएनएम Vs आशा, देखें झोंटा-झोंटी LIVE

दरअसल, सेवा पंचायत वार्ड नंबर तीन में प्राथमिक विद्यालय निचली सेवा मुसहरी के प्रांगण में वार्ड के सचिव पद के लिए वोटिंग का कार्य चल रहा था. इसी बीच सचिव पद के दावेदार अरुण साव और जोगेंद्र मांझी के समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों के समर्थक बांस व डंडा लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े. इधर, इस मारपीट की घटना में दोनों ओर से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है.

वहीं, घटना की जानकारी देते हुए सेवा मुखिया रामाशीष साह ने बताया कि शनिवार को वार्ड नंबर तीन में सचिव पद का चुनाव कार्य कराया जा रहा था. लेकिन, जोगेंद्र मांझी के दर्जनों समर्थक बेवजह हंगामा करने लगे. इस घटना की सूचना थानाध्यक्ष अमित कुमार और एएसआई नित्यानंद सिंह को दिए जाने पर मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बाद फिलहाल सचिव पद के चुनाव को स्थगित कर दिया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details