आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा जमुई:आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं पहले की तरह एक बार फिर से बिहार में हो रही हैं. पुराने दिन वापस आ रहे हैं. पटना में एक छात्र का अपहरण कर लिया गया और उसके ही मोबाइल से व्हाट्सएप मैसेज करके घरवालों से फिरौती मांगी गई.
पढ़ें-Patna Crime: '40 लाख दो नहीं तो..' पटना में शिक्षक के बेटे का अपहरण, WhatsApp कॉल से मांगे पैसे
'नीतीश ने अपने पैरों पर खुद मारी कुल्हाड़ी': उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुद ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है. अपने सलाहकारों की बातों में आ गए हैं, क्यों आ गए पता नहीं. लेकिन उनकी बातों में आकर अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार लिए हैं. हमारा संकल्प है कि हम जनता के पैरों में कुल्हाड़ी मारने नहीं देंगे.
"बिहार में फिरौती के लिए बच्चों का अपहरण फिर से शुरू हो गया है. कुछ दिनों पहले एक डॉक्टर का अपहरण कर लिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर हर दिन बिगड़ रहा है. 20 फरवरी के बाद से और भी स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. हत्या ऐसे हो रही है जैसे प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है. पुराने दिन ना लौटे इसलिए हमने पार्टी का गठन किया है."-उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी प्रमुख
पटना में छात्र का अपहरण:बिहटा में शिक्षक के इकलौते बेटे का अपहरण कर लिया गया है. अज्ञात अपराधियों ने अपहरण के बाद छात्र के मोबाइल से व्हाट्सएप कर फिरौती की मांग की है. शिक्षक से चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. साथ ही फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा:दरअसलउपेंद्र कुशवाहा विरासत बचाओ नमन यात्रा के तहत जमुई में हैं. वह बिहार के विभिन्न जिले में पहुंच रहे हैं और लोगों से रूबरू हो रहे हैं. अपनी यात्रा के दौरान उपेंद्र कुशवाहा सरकार खासकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसी क्रम में विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण में जमुई पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने स्थानीय बसंत बहार होटल के सभागार में मीडियाकर्मियों के साथ प्रेसवार्ता की और सरकार पर जमकर हमला बोला.