जमुईःजिले के तीनपुलिया रेलखंड के पास एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिरकर महिला की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस और मलयपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही एसआई विजय कुमार मांझी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
जमुईः रेलवे ट्रैक के पास मिला अज्ञात महिला का शव, सिर पर गंभीर चोट के निशान - छानबीन में जुटी पुलिस
मलयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सिर पर चोट के निशान
मृत महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेन से गिरते समय महिला को गंभीर रूप से चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
छानबीन में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया. लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.