बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रों को पिकनिक पर लेकर जा रही स्कूली बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत - etv bihar news

स्कूली बच्चे को परिभ्रमण के लिए ले जा रही तेज रफ्तार बस ने दो बाइक सवार युवक को कुचल (Two died in road accident in Jamui) दिया. जिसके बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमुई-चकाई मुख्य मार्ग को जामकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है.

जमुई सड़क हादसे में दो युवक की मौत
जमुई सड़क हादसे में दो युवक की मौत

By

Published : Dec 25, 2022, 11:20 AM IST

Updated : Dec 25, 2022, 12:55 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में बड़ा सड़क हादसा (road accident in Jamui) हुआ है. चकाई मुख्य मार्ग के ताराखार मुंशी पुल के पास स्कूली बस ने दो बाइक सवार युवक को कुचल (school bus hit bike rider in Jamui) दिया. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत (Two youths died in road accident in Jamui) हो गई. बताया जा रहा है कि आज सुबह छात्र-छात्राओं को बस में बैठाकर पिकनिक के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान दो बाइक सवार बस की चपेट में आ गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-पटना-गया हाइवे पर दो हाइवा में टक्कर के बाद लगी आग, ड्राइवर की जलकर मौत

पिकनिक के लिए जा रही थी बस:घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं से भरी बस सुबह-सुबह पिकनिक के लिए जा रही थी. तभी दो बाईक सवार उसके सामने आ गया. बस और बाईक की टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक पर बैठे दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौक की खबर सुनते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. बताया जा रहा है कि मृतक के बाइक के पास पत्तल सहित अन्य सामग्री मिली है. जिसे देखने के बाद प्रतीत हो रहा है कि दोनों पिकनिक के लिए जा रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी के बाद चंद्रमंडी थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे ले लिया. वहीं पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का भी प्रयास किया. पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. स्थानीय लोगों ने एक मृतक के कपड़े से पहचान का दावा किया है. स्थानीय के अनुसार एक मृतक चकाई के पूर्व जिला परिषद सदस्य के पुत्र है. हालांकि उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है और पहचान करने की कोशिश की जा रही.

ये भी पढ़ें-कैमूर में सड़क हादसाः कार ने तीन लोगों को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत, दो की हालत नाजुक

Last Updated : Dec 25, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details