जमुई:बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटनामें दो युवकों की मौत (Two Youths Died In Road Accident In Jamui) हो गई और तीन लोग घायल हो गए. गिद्धौर मुख्य मार्ग के चौरा गांव के नजदीक दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक युवक की पहचान खैरा प्रखंड के धोवघट निवासी आदर्श कुमार तथा सदर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव निवासी शुभम कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-बांका के युवक की जमुई में सड़क दुर्घटना में मौत, बहन को छोड़ने गया था ससुराल
जमुई में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत :इस दुर्घटना में घायल हुए युवक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के सुग्गी गांव निवासी अमित गोस्वामी सूरज राम तथा पीयूष कुमार के रूप में की गई है. सभी को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां तीनों घायल की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि आदर्श कुमार और पीयूष कुमार एक बाइक पर सवार होकर धोवघट से जमुई आ रहे थे तभी चौरा गांव के नजदीक सामने से आ रही बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई.
सड़क हादसे में तीन युवक घायल :सड़क हादसे में2 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद टाउन थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. बताया जा रहा है कि वहां से गंभीर रुप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है.