बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आग की चपेट में आने से सास-बहू झुलसी, एक को किया गया PMCH रेफर - Two women injured due to fire

बोरसी की आग से सास-बहू बुरी तरह झुलसी गई. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

Two women injured due to fire in Jamui
Two women injured due to fire in Jamui

By

Published : Feb 4, 2021, 10:14 AM IST

जमुई: जिले के सोनो प्रखंड में डेहरी डी गांव के एक घर में आग लगने से सास और बहू झुलस गई. जानकारी के मुताबिक, बोरसी से निकले चंगारी की से हादसा हुआ. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां महिला की हालत गंभीर होने पर उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के डेहरी डी गांव निवासी ओमकार दुबे 70 वर्षीय पत्नी महामाया देवी मंगलवार की देर रात अपने घर में बोरसी ताप रही थी. तभी अचानक उससे निकके चिंगारी की चपेट में आने से वह झुलस गई. वहीं उसे बचाने आई उसकी बहू दीपा देवी भी झुलस गई.

यह भी पढ़ें -ऑटो पलटने से मासूम की दर्दनाक मौत, 5 घायल

घायल महिला को पटना रेफर किया गया
घटना के बाद घायल सास और बहू को इलाज के लिए परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां माया देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details