जमुई:जिले में एक सप्ताह के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत के बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और भी प्रबल हो गया है. दिल्ली सहित देश के दूसरे हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर के बाद राज्य सरकार भी सचेत हो गई है.
जमुई: एक सप्ताह के अंदर कोरोना से दो लोगों की मौत, बगैर मास्क के धड़ल्ले घूम रहे लोग - जमुई में कोरोना
जमुई में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शासन और प्रशासन दोनों अलर्ट मोड में आ गए हैं. जिले में एक सप्ताह के अंदर दो लोगों की मौत हो गई. जो कि काफी चिंता का विषय है.
कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत
जिले में एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बावजूद भी शहरवासी शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से माइकिंग के जरिए लोगों को मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जागरूक किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ने का खतरा काफी प्रबल हो गया है.
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट
गृह और आपदा प्रबंधन विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दिया है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने फैसला लिया था कि जिन जिलों में कोरोना के संक्रमण 10 फीसद से ज्यादा है, वहां पावंदियां लगाई जाएगी. इसके साथ ही बताया था कि 10 फीसदी में जमुई पहले स्थान पर जबकि बेगूसराय, वैशाली, पश्चिम चंपारण जिले भी शामिल हैं.
नई गाइडलाइन जारी
गृह विभाग के माध्यम से जारी किए गए गाइडलाइन में शादी समारोह में 100 लोगों से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी है. जबकि शादी के दौरान बैंड पार्टी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. वहीं शादी में हैंड सैनिटाइजर सहित अन्य चीजों का रहना अनिवार्य है. वहीं मृत्यु भोज में मात्र 25 लोगों को शामिल होने को कहा गया है.