बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में डायन बता दो नाबालिग बहनों को किया प्रताड़ित, मारपीट कर काटे बाल और फिर...

जमुई में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. ग्रामीणों ने शौच के लिए निकली दो बहनों को पकड़कर पीट दिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

jamui
jamui

By

Published : May 25, 2021, 5:18 PM IST

जमुई:सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा गांव में समीप घासीतरी गांव की नाबालिग दो युवतियों को डायन का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने उसके शरीर के कपड़े फाड़ डाले और घंटों बंधक बनाकर भी रखा.

जानकारी के अनुसार, सिमुलतला थाना क्षेत्र के गादी टेलवा में 22 मई को एक बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों को एक तांत्रिक ने बताया कि इस बच्चे की मौत डायन के कारण हुई है. उसके बाद घर के लोग उस डायन की तालाश में जुट गए. उन्होंने श्मशान की निगरानी शुरू कर दी, जहां बच्चे को दफनाया गया था. मृत बच्चे की निगरानी में परिजन और ग्रामीण दो दिनों से रात के अंधेरे में श्मशान का चक्कर काट रहे थे.

ये भी पढ़ें:वीडियो देख कांप जाइयेगा... देखिए बिहार के सहरसा में एक महिला को कैसे पीट रहे लोग

सोमवार की देर रात करीब 1:30 बजे ग्रामीणों को उसी स्थान पर दो लड़की घूमती नजर आई. उन्होंने डायन होने के शक में दोनों लड़कियों को पकड़ लिया और गांव ले आए. दोनों लड़कियां निकट के गांव घांसितरी की बताई जा रही है. गुस्से में ग्रामीणों और मृत बच्चे के परिजनों ने पकड़ी गई दोनों लड़कियों की बाल काट दी. ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की है और काफी देर तक उसे बारिश में बैठाकर रखा.

लड़की को आरोपियों ने बनाया बंधक
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय प्रशासन ने लड़की को छुड़ाने का काफी प्रयास किया. लेकिन परिजन बंधक बनाए लड़कियों को छोड़ने को तैयार नहीं थे. एसएसबी के जवानों को भी बुलाया गया. कंपनी कमांडर मुकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे, लेकिन परिजन किसी कि बातें सुनने को तैयार नहीं हुए.

पुलिस के कब्जे में लड़कियों का मोबाइल
घटना कि जानकारी पर सर्किल निरीक्षक सुशील कुमार सिंह और चंद्रमंडी थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह भी पहुंचे. सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की ओर से काफी प्रयास के बाद बंधक लड़कियों को यह शर्त के साथ परिजनों ने छोड़ा कि दोनों पक्षों की ओर से कानूनी कार्रवाई नहीं होगी. प्रशासन दोनों लड़कियों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details