जमुई: झाझा आरपीएफ (RPF) एवं रेल पुलिस (Rail Police) ने संयुक्त रूप से ट्रेनों में शराब तस्करी (Alcohol Smuggling) के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान (Cheaking campaign) चलाया. इस कड़ी में गाड़ी संख्या-02643 अप एनाकुलम एक्सप्रेस (Enakulam Express) के सामान्य बोगी में छापेमारी कर दो महिला शराब तस्करों को भारी मात्रा में देसी एवं विदेशी शराबके साथ गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें-समस्तीपुर में शौचालय की टंकी खोलने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत
गिरफ्तार महिला तस्करों की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी थाना के बरी गांव निवासी मुरण शर्मा की पत्नी सुनैना देवी और विरान दास की पत्नी मुरनी देवी के रूप में हुई है. आरपीएफ के उपनिरीक्षक मुन्ना पासी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए रेल पुलिस को आरपीएफ मदद कर रही है.
पुलिस को मिली सफलता के बारे में बताया जाता है कि एनाकुलम एक्सप्रेस स्टेशन पर जैसे ही रूकी, वैसे ही रेल पुलिसल के साथ आरपीएफ भी बोगियों में जांच करने के लिए चढ़ गई. इसी कड़ी में जनरल बोगी में संदेह के आधार पर तलाशी ली गई. जिसमें 275 बोतल देसी शराब और पांच बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ये कैसी शराबबंदी: ट्रक में लदा था नारियल, पुलिस ने हटाकर देखा तो फटी रह गई आंखें
रेल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि दोनों महिला तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. जानकारी के अनुसार एनाकुलम एक्सप्रेस के अलावा रात्रि के कई ट्रेनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें आरपीएफ के उपनिरीक्षक मुन्ना पासी, सीटी सर्वेश यादव, रेल थाना के एएसआई शिव ईश्वर गुप्ता सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.