जमुई: जिले में नहाने के दौरान दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. तालाब टाउन थाना क्षेत्र के लोहरा अडसार गांव में है. इसे इमरती तालाब कहा जाता है. घटना के तुरंत बाद ग्रामीण दोनों लड़कों को तालाब से निकालकर अस्पताल ले गए. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ऐसे में लड़कों की मरने की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है.
जमुई: नहाने के दौरान तालाब में डूबने से 2 लड़कों की मौत, गांव में मातम
लड़कों को देखने के बजाए डॉक्टर साहब घर कहां है, कैसे हुई घटना, क्या नाम है, आपलोग कौन है जैसे तमाम सवाल करने लगे और बिना हाथ लगाए ही कह दिया कि इनकी 'डेथ' हो चुकी है. ऐसे में परिजनों को ऑटो से शवों को घर ले जाना पड़ा.
परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर आरोप
परिजनों का कहना है कि लड़कों को अस्पताल पहुंचाने के बाद डॉक्टर साहब को जांच करने के लिए कहा गया. ऐसे में डॉक्टर पड़ताल करने में लग गए. लड़कों को देखने के बजाए डॉक्टर साहब घर कहां है, कैसे हुई घटना, क्या नाम है, आपलोग कौन हैं जैसे तमाम सवाल करने लगे और बिना हाथ लगाए ही कह दिया कि इनकी 'डेथ' हो चुकी है.
पूरी जानकारी
दोनों नाबालिग लड़कों में से फरहान जो लोहरा अडसार गांव का निवासी था, उसकी उम्र 15 वर्ष थी. वहीं, फैजान अमरथ गांव का निवासी था जिसकी उम्र 14 वर्ष थी. दोनों इमरती तालाब में नहाने के लिए उतरे थे. देर तक नहाने के दौरान अचानक दोनों गहरे पानी में चले गए. दोनों के डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीण दौड़ कर आए और किसी तरह दोनों को तालाब से बाहर निकाला. उसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और दोनों की मौत हो गई.