जमुई: जिले के चकाई पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही वाहनों की चेकिंग तेज कर दी है. इसी क्रम में चकाई थाना इंस्पेक्टर राजीव कुमार तिवारी ने शनिवार को चकाई चौक पर विशेष सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
जमुई: वाहन चेकिंग में शराब के साथ दो गिरफ्तार, छापेमारी जारी
शनिवार को चकाई बाजार से चकाई चौक की ओर जा रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर जांच की गई. तलाशी के क्रम में एक बोरी 6 बोतल शराब बरामद किया गया.
इसी क्रम में चकाई बाजार से चकाई चौक की ओर जा रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर जांच की गई. तलाशी के क्रम में एक बोरी 6 बोतल शराब बरामद किया गया. पुलिस ने बाइक सहित दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. शराब के साथ गिरफ्तार लोगों की पहचान सारण जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत बरवा गांव के नीलमनी सिंह और वाराणसी के फूलपुर थाना अंतर्गत रघुनाथपुर गांव निवासी बृजेश कुमार के रूप में की गई है.
और शराब बरामद होने की संभावना
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों लोग मजदूर हैं. दोनों गैस पाइपलाइन निर्माण कार्य में काम करते हैं. वही बरामद शराब और गिरफ्तार मजदूरों की निशानदेही पर पुलिस ने पंचमुखी चौक के पास स्थित एक मकान के पास झाड़ी में छिपाकर रखे गए 9 बोतल शराब बरामद किया है. पुलिस ने बताया की और शराब बरामद होने की संभावना है. इसके लिए लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.