जमुई: शहर के बोधवन तालाब चौक स्थित एसबीआई बैंक के पास बाइक सवार लुटेरों ने दवा व्यवसाई से ढाई लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के नर्वदा गांव निवासी महेंद्र वर्णबाल बैंक में आरटीजीएस कराने गए थे. तभी लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. बता दें कि पीड़ित व्यवसायी शहर के जवाहर उच्च विद्यालय दवा का काम करते हैं.
जमुई में दवा व्यवसायी से 2.5 लाख की लूट
जमुई में दवा व्यवसायी से ढाई लाख की लूट हो गई है. घात लगाए लुटेरों ने बोधवन तालाब चौक के पास वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जांच चल रही है.
जानकारी के मुताबिक व्यवसायी शुक्रवार को एक कार लेने के लिए बैंक जा रहे थे. बैंक में ढाई लाख लेकर आरटीजीएस करने गए थे. लेकिन बोधवन तालाब के एसबीआई शाखा में काम नहीं होने पर दवा व्यवसायी बगल एचडीएफसी बैंक में काम कराने गए. लेकिन एचडीएफसी बैंक में भी काम नहीं होने के कारण दवा व्यवसायी वापस लौट रहा थे. तभी घात लगाए बदमाशों ने रुपये से भरा थैला व्यवसायी से लूटकर फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. हालांकि लुटेरे फिलहाल पुलिस के गिरफ्त से दूर हैं. लेकिन पुलिस सीसीटीवी की मदद से जांच कर रही है.