जमुई:बिहार के जमुई (Jamui) जिले में तेज रफ्तार ने ड्राइवर की जान ले ली. दरअसल पत्थर लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पीपल के पेड़ से टकरा गया. इस हादसे (Accident) में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि उप चालक गंभीर रुप से घायल है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती (Hospitalized for Treatment) कराया गया है.
ये भी पढ़ें: 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार
बताया जाता है कि जमुई के वरहट प्रखंड अंतर्गत पाडो बाजार में तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पीपल के पेड़ में जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए. जिस वजह से चालक की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं, सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी को बुलवाकर ट्रक के केविन को तोड़कर चालक के शव को बाहर निकाला. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही परिजनों को इस बारे में खबर दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में सड़क हादसे में बिहार के 3 युवकों की मौत, 2 की हालत नाजुक
ट्रक (नंबर BR01GB5216) चालक की पहचान गजेंद्र सिंह के रुप में हुई है. जिसकी उम्र 40 वर्ष है और वह नालंदा जिले के परवलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वहीं उप चालक की पहचान पंकज सिंह के रुप में हुई है. 46 साल का पंकज नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गाड़ी की मालकिन पटना जिले के दनियामा की रहने वाली रागिनी देवी है. बताया जाता है कि भूटान के जलगांव से ट्रक पर सिल्कन पत्थर लोड कर छत्तीसगढ़ जाने के दौरान यह दुर्घटना हुई है.
जमुई के लिए शनिवार का दिन दुर्घटनाओं का दिन रहा. जहां एक तरफ जमुई-लखीसराय मार्ग पर बाइक और पिकअप वैन में भी टक्कर हो गई. जिसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हुआ है. वहीं जमुई-लक्ष्मीपुर मार्ग के पास ट्रक पेड़ से टकराया, जिसमें चालक की मौत हो गई. इसके साथ ही जमुई के अलीगंज और चकाई प्रखंड में वज्रपात से एक महिला एक पुरूष की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं.