बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: विधानसभा चुनाव को लेकर जवानों को नक्सलियों से निपटने की दी गई ट्रेनिंग - Bihar assembly elections

विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में पुलिस के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जवानों का आत्मविश्वास बढ़ सके. साथ ही चुनाव के दौरान किसी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम भी साबित हो सके.

बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव

By

Published : Sep 21, 2020, 8:24 PM IST

जमुई: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काम करने वाले पुलिस के जवानों को शारीरिक रूप से चुस्त-दुरुस्त बनाने में पुलिस महकमा जुट गई है. जिससे पुलिस जवान मानसिक तौर पर भी तेज तर्रार बन सके.

दरअसल, विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के समाहरणालय स्थित संवादकक्ष में पुलिस के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि जवानों का आत्मविश्वास बढ़ सके. साथ ही चुनाव के दौरान किसी तरह की चुनौती का सामना करने में सक्षम भी साबित हो सके.

दक्ष बनाने की मुहिम में लगा हुआ है पुलिस प्रशासन
बीते कुछ सालों में खासकर चुनाव के दौरान नक्सली घटनाओं और गतिविधियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन लगातार अपने अधिकारियों को और भी दक्ष बनाने की मुहीम में लगा हुआ है.

  • इसी के तहत संवाद कक्ष में वरीय पुलिस पदाधिकारियों के उपस्थिति में उन्हें किस तरह से जंगली रास्तों में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए डायनामाइट सहित अन्य विस्फोट से बचते हुए नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करनी है. इन सभी बिंदुओं पर जवानों को जानकारी दी गई. वहीं इस मौके पर जिले के विभिन्न थाने से आए पुलिसकर्मी भी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details