जमुई: मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत जंगल और पहाड़ के बीच स्थित भीमबांध में पहाड़ी के तलहटी से गर्म जल और शीतल जल अनवरत निकलता है. बिहार सरकार की ओर से इस क्षेत्र को लगभग 8 करोड़ 90 लाख की लागत से आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसका शुभारंभ किया.
8 करोड़ 90 लाख की लागत से किया गया विकसित
जमुई भीमबांध का शुभारंभ करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके. उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर मुंगेर अंतर्गत खड़गपुर झील को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाऐगा.