बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: भीमबांध में पर्यटन सीजन का शुभारंभ, 8 करोड़ 90 लाख की लागत से बनाया गया आधुनिक

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके.

jamui
jamui

By

Published : Dec 28, 2019, 11:19 AM IST

जमुई: मुंगेर क्षेत्र अंतर्गत जंगल और पहाड़ के बीच स्थित भीमबांध में पहाड़ी के तलहटी से गर्म जल और शीतल जल अनवरत निकलता है. बिहार सरकार की ओर से इस क्षेत्र को लगभग 8 करोड़ 90 लाख की लागत से आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसका शुभारंभ किया.

8 करोड़ 90 लाख की लागत से किया गया विकसित
जमुई भीमबांध का शुभारंभ करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लगभग 8 करोड़ 90 लाख रूपये खर्च कर इस क्षेत्र को आधुनिक रूप से विकसित किया गया है. जिससे लोग इसका आनंद उठा सके. उन्होंने बताया कि एक साल के अंदर मुंगेर अंतर्गत खड़गपुर झील को भी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाऐगा.

पर्यटन सीजन का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम सुशील

जल जीवन हरियाली अभियान की शरुआत
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि बिहार सरकार ने 24,500 करोड़ खर्च कर तीन साल के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की शुरुआत की है. सीएम इस कड़ाके की ठंड में खुद जल जीवन हरियाली अभियान के तहत इलाकों का दौरा कर रहे हैं और जिलों को विकसित कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

क्या हैं सुविधाएं
पुरुष महिला एवं बाल प्राकृतिक गर्मजल स्नान कुंड, बैम्बू रेस्ट शेड, गर्मजल फव्वारा, भीमबांध आश्रयणी प्राकृतिक भ्रमण मार्ग, गर्मजल एवं शीतल जल संगम स्थल, चैंजिंग रूम, प्रसाधन, एवं अन्य कई पर्यटन जनसुविधा की यहां व्यवस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details