जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसा (Road Accident in Jamui) हुआ है. शादी समारोह में शामिल होकर लौट रही बारातियों से भरी पिकअप कुंदर रेलवे फाटक के पास दुर्घटना का शिकार हो गई. पिकअप का ब्रेक फेल होने से वाहन सड़क पर पलट गई. इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए. जिसमें चालक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया गया है.
पढ़ें-जमुई में बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर महिला की मौत
बारात से आ रही थी पिकअप: घायल की पहचान शहर के इस्लाम नगर मोहल्ला निवासी मो. जहांगीर का पुत्र मो. रियाज, मलयपुर निवासी मो. पुतीम का पुत्र मो. मुर्शीद और लखीसराय जिले के प्रेमडीहा निवासी मो. शाहबुल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सभी लोग गुरूवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मड़वा गांव से बारात में शामिल होने के लिए लक्ष्मीपुर प्रखंड के गौरा मड़ैया गांव गए थे. शुक्रवार की सुबह सभी एक पिकअप पर सवार होकर जमुई लौट रही थे, उसी दौरान घटना का शिकार हो गई.