जमुई: जिले के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी उपेन्द्र रविदास को धमकी भरा मैसेज आया है. जिसमें लिखा है, 'अगर तुम जिंदगी सही सलामत चाहते हो तो 5 करोड़ रुपये पहुंचा दो ' लाल सलाम. इसके बाद उपेन्द्र रविदास के बयान पर मुंबई ठाणे के समता नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है.
बता दें कि जमुई झाझा के रहने वाले उपेन्द्र रविदास वर्तमान में मुंबई के कांदीवली ईस्ट के ठाकुर विलेज में रहते हैं. इनके पर्सनल मोबाइल नंबर पर धमकी भरा मैसेज आया है. मैसेज करने वाले ने पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी है. उपेंद्र रविदास 2009 में समता पार्टी से, 2014 में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा से और 2019 में बसपा से जमुई लोकसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके हैं.