जमुई (झाझा):जिले केयक्षराज स्थान मंदिर समीप एक चाय नास्ते की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान के अगले हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में रखे लगभग 1 हजार रुपए नगद, मिठाई और बर्तन सहित अन्य सामग्री कई सामानों की चोरी कर ली.
जमुई: दुकान का गेट तोड़कर चोरों ने नकदी सहित की अन्य सामग्री की चोरी - जमुई
जिले के यक्षराज स्थान मंदिर समीप एक चाय नास्ते की दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं दुकान संचालक ने बताया कि बुधवार की शाम को वो दुकान बंद करने बाद अपने गांव गिद्वको चला गया. वहीं गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने दुकान का दरवाजा टूटे होने की जानकारी फोन कर दी. जिसके बाद दुकान पर आकर देखा तो दुकान में नगदी के अलावे अन्य सामग्री गायब था.
पुलिस को दी घटना की जानकारी
दुकानदार संचालक ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. फिलहाल पुलिस द्वारा दिये गए निर्देशानुसार दुकान में बिखरे सामान को वैसे ही छोड़ दिया है. पुलिस के आने के बाद ही दुकान की मरम्मती का कार्य किया जाएगा. चोरी के संबंध में संचालक ने घटना से संबंधित आवेदन थाने में दी है.