बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत टेस्ट का आयोजन, किसानों से जुड़े पूछे गए सवाल - जमुई में कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत टेस्ट का आयोजन

टेस्ट में कुल 37 छात्रों ने भाग लिया था. वहीं, 30 मिनट के इस टेस्ट में छात्रों से भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और किसानों से जुड़े सवाल पूछे गए.

test organized under skilled youth program in jamui
कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत टेस्ट का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 23, 2019, 3:13 PM IST

जमुई: जिले के चकाई में श्री साई शिव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किसान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच एक टेस्ट का आयोजन किया गया. यह ऑनलाइन टेस्ट सरकार के राज्यव्यापी कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित किया गया था. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया.

किसानों से जुड़े पूछे गए सवाल
टेस्ट में कुल 37 छात्रों ने भाग लिया था. वहीं, 30 मिनट के इस टेस्ट में छात्रों से भारत के प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और किसानों से जुड़े सवाल पूछे गए. बता दें कि चकाई स्थित कौशल विकास केंद्र में जनवरी और फरवरी बैच के लिए छात्र छात्राओं का नामंकन जारी है.

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत टेस्ट का हुआ आयोजन

टेस्ट में कुल 37 छात्र हुए शामिल
ई टेस्ट में आरती कुमारी, गौतम कुमार दास, शेखर कुमार, प्रमोद कुमार, रविंद्र कुमार, शमसुद्दीन अंसारी, अरविंद कुमार दास, अशोक कुमार दास, पूनम कुमारी और सोनाली कुमारी समेत कई छात्र-छात्रा शामिल रहे. वहीं, प्रशिक्षक के तौर पर मुंशी कुमार दास, पंकज कुमार यादव और बादल कुमारी कार्यक्रम में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details