जमुई:बिहार के जमुई जिलांतर्गत लछुआड़ थाना क्षेत्र (Murdered In Lachhuar Police Station Area) के एक गांव के एक घर में शुक्रवार की दोपहर एक किशोरी की निर्मम हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि, सोए अवस्था में 15 वर्षीय लड़की की कुदाल से कनपटी पर वार कर हत्या कर दी गई है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें-बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया
जानकारी के मुताबिक किशोरी घर में अकेली सोई हुई थी. सोए अवस्था में कुदाल से काटकर किशोरी की हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि मृत लड़की के पिता 1 माह पूर्व दिल्ली कमाने गए हुए हैं. मृतक की मां अपने एक रिश्तेदार को सिकंदरा गाड़ी पर बैठाने गयी हुई थी. वहीं छोटे-छोटे दो भाई घर में नहीं थे. इस दौरान लड़की अपने घर में अकेली सोई हुई थी. घटना को लेकर दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है.