जमुई: शिक्षकों को चार माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन के अभाव और शिक्षा विभाग (Education Department) के कड़े कदमों ने शिक्षकों को परेशान कर दिया है. ऐसे में अपनी मांगों के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन (Teachers Protest) किया गया. कार्यक्रम के तहत जमुई में कचहरी चौक पर स्वर्गीय अभय सिंह प्रतिमा स्थल के समक्ष सैंकड़ों महिला पुरूष शिक्षकों ने धरना दिया.
यह भी पढ़ें-बिहार के विभिन्न जिलों में 'बोरा बेचकर' शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
मौके पर मीडिया से बात करते हुऐ बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ (State Teachers Association) के जिला महासचिव मनोज कुमार यादव ने बताया कि चार माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से भूखे मरने की नौबत आ गई है. एक तरफ वेतन का अभाव है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार दिन प्रतिदिन कारवाई के लिए चिठ्ठी निकाल रही है.
शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है. बिहार का शिक्षक प्रतिदिन प्रताड़ित हो रहा है उपेक्षित हो रहा है. सरकार भी नहीं चाहती है कि गरीबों के बच्चे पढ़े. शिक्षक काम करने के लिए तैयार हैं. लेकिन सरकार हमलोगों से कई काम कराती है. एक टीचर का वर्किंग डे सात से आठ घंटे का होता है लेकिन सरकार 18 घंटा काम करवाती है और इस दौरान अठारह तरह का काम देती है.-मनोज कुमार, जिला महासचिव, बिहार राज्य शिक्षक संघ