जमुईःबिहार के जमुई में रफ्तार का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रही है. यहां आए दिन कोई न कोई सड़क दुर्घटना होती रहती है और इसमें किसी न किसी को अपनी जान गंवानी पड़ती है. खासकर अवैध बालू का परिवहन (Illegal Sand Transportation in Jamui) करने वाले ट्रक और ट्रैक्टर तो सड़कों पर मौत लिये दौड़ती है. इसी कड़ी में जमुई में अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर सवार ने स्कूल जा रहे बाप-बेटी को कुचल दिया. इस हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई और बेटी बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम (Road Jam after Accident in Jamui) कर दिया. यह घटना बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव की है. मृतक की पहचान गुगुलडीह निवासी रविंद्र सिंह के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः जमुई: कार और ट्रक में टक्कर, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर
निजी स्कूल में शिक्षक था मरने वालाः रविंद्र सिंह कटौना गांव स्थित एक निजी स्कूल में शिक्षक थे. वह हर दिन की तरह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी अनु कुमारी के साथ कटौना स्तिथ ब्लैक डायमंड स्कूल जा रहे थे. बाइक जैसे ही गुगुलडीह चौक के पास पहुंची, पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. इस दुर्घटना में रविंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई. वहीं 22 वर्षीय पुत्री अनु कुमारी मामूली रूप से घायल हो गई. अनु भी उसी स्कूल में शिक्षिका है.