जमुई:बिहार के जमुई में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत (Road Accident In Jamui) हो गई जबकि एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया.लखीसराय मुख्य मार्ग पर अम्बा सरारी गांव के पास तेज रफ्तार स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो छात्र बुरी तरह घायल हो गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर जितेंद्र चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया लेकिन एम्बुलेंस से पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बालू लदा ट्रक सवारियों से भरे ऑटो पर पलटा, 5 की मौत
सड़क हादसे में एक छात्र की मौत :मृतक छात्र की पहचान महिसौड़ी मोहल्ला निवासी अमित कुमार के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल छात्र की पहचान शहर के शीतला कलोनी निवासी राजीव सिंह के पुत्र राजवीर कुमार के रूप में हुई है. मृतक और घायल दोनों दोस्त हैं और डीएवी स्कूल के आठवीं क्लास के छात्र हैं. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को स्कूल में छुट्टी रहने की वजह से दोनों साथी घूमने के लिए स्कूटी पर सवार होकर कुंदर बराज जा रहे थे.
एक छात्र की हालत नाजुक :स्कूटी की रफ्तार तेज थी, इस दौरान अम्बा सरारी गांव के पास अचानक स्कूटी के आगे एक ईंट का टुकड़ा आ गया जिसपर स्कूटी का चक्का चढ़ते ही स्कूटी फिसल गया और सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें शिवम की इलाज के दौरान पटना ले जाने के क्रम में मौत हो गई और राजवीर कुमार को घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.