जमुई: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर पूछे गए सवाल पर सीएम नीतीश कुमार भड़क उठे. बीजेपी नेता सह पूर्व विधायक अजय प्रताप सिंह ने मीडिया पर भड़के सीएम का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि बार-बार एक ही सवाल पूछा जाएगा, तो कोई भी उखड़ सकता है.
बीजेपी नेता ने कहा कि बच्चों की मौत होना संवेदनशील विषय है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसका समाधान खोजना चाहिए. केंद्र और राज्य सरकार पूरा ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर कोई बार-बार मुझसे भी सवाल करेगा तो मैं भी उखड़ जाऊंगा.