बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे ने पिता को बम से मार डाला

जमुई के चंद्रमण्डीह थाना इलाके में एक कलयुगी बेटे ने बम मारकर अपने पिता की हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे संपत्ति का विवाद बताया गया.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Feb 14, 2020, 2:20 PM IST

जमुई:जिले के चंद्रमंडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी पंचायत के मालदेहडीह गांव में बीते 10 फरवरी को कलयुगी पुत्र ने आपसी विवाद में अपने पिता की बम मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया. जिसे पुलिस ने 48 घण्टे के अंदर लखीसराय जिले के कियूल थाना क्षेत्र के बसमतीया गांव से गिरफ्तार कर लिया है.

मौके पर हुई थी मौत
इस सम्बंध में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया की बीते 10 फरवरी सोमवार को मालदेहडीह गांव निवासी गिरफ्तार आरोपी प्रमोद यादव का अपने पिता चोढ़ी यादव से आपसी विवाद को लेकर कहा सुनी हो गई. इसी बीच सोमवार शाम प्रमोद ने क्रोध में आकर घर के बगल स्थित सड़क पर मवेशी चराकर लौट रहे अपने पिता पर बम से प्रहार कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

आरोपी पुत्र

मां ने आरोपी पुत्र पर दर्ज कराई थी प्राथमिकी
मृतक चोढ़ी यादव की पत्नी बबली देवी ने चंद्रमंडीह थाने में आवेदन देकर अपने ही पुत्र प्रमोद यादव पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. चंद्रमंडीह थाना कांड संख्या 15/2020, धारा 302 IPC 3-15C विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर किया गया था. बबली देवी ने बताया कि सोमवार को उसका पुत्र प्रमोद यादव मेरे पति चोढ़ी यादव के पीठ पर बम फेंक दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी. वहीं, उन्होंने बताया कि इस घटना के पहले में भी प्रमोद यादव अपने पिता की पिटाई किया करता था.

आरोपी बेटा

गिरफ्तार आरोपी से की जा रही है पूछताछ
घटना के बाद से चंद्रमंडीह पुलिस की ओर से लगातार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच गुरुवार सुबह चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लखीसराय जिले के कियूल पुलिस के सहयोग से बसमतिया गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी को चंद्रमंडीह थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है. वहीं, इस सम्बंध में झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन ने कहा कि हत्याकांड की घटना दुर्भाग्यपूर्ण था. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पीडी ट्रायल चलवाकर आरोपी को सजा दिलवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details