बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह पहुंची बच्चियों के बीच, प्रधानमंत्री की पुस्तक Exam Warriors बांटा - MLA Shreyasi Singh

जमुई में प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नेशनल शूटर और गोल्डेन गर्ल नाम से विख्यात जमुई विधायक श्रेयसी सिंह भी पहुंची थी. उन्होंने वहां बच्चियों के बीच प्रधानमंत्री लिखित पुस्तक एग्जाम वरियर का वितरण (Shreyasi Singh distributed PM written boo) किया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 24, 2023, 8:12 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में बच्चों के बीच गोल्डन गर्ल और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (MLA Shreyasi Singh ) पहुंची. उन्होंने इस दौरान ने स्कूली बच्चियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित पुस्तक भी भेंट की. नगर के प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल में अयोजित 'एग्जाम वॉरियर्स' पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसी मौके पर इंटरनेशनल शूटर और जमुई विधायक श्रेयसी सिंह बतौर अतिथि वहां पहुंची हुई थी. चूंकि आज राष्ट्रीय बालिका दिवस है और श्रेयसी सिंह बच्चियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया.

ये भी पढ़ेंःनेशनल शूटिंग में श्रेयसी सिंह ने जीता पदक, कहा- 'सफलता के अंजाम तक पहुंचता है संघर्ष'

परीक्षा का बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर प्रतियोगिताः इस प्रतियोगिता का उद्देश्य परीक्षा का बच्चों और उनके अभिभावकों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को लेकर जागरूकता लाना था. प्रतियोगिता में प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल की खुशी कुमारी ने प्रथम, प्लस टू हाई स्कूल मलयपुर के सूरज कुमार ने द्वितीय और माउंट हेबरोन स्कूल की कशिश राज ने तृतीय पुरस्कार जीता. सभी विजेताओं को मोमेंटो, सर्टिफिकेट और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित पुस्तक 'एग्जाम वॉरियर्स' भेंट की गई.

कार्यक्रम में जमा हुए सैकड़ों लोग: इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा केसरी, जिला उपाध्यक्ष बृजनंदन सिंह, जिला महामंत्री गोपाल कृष्ण, जिला महामंत्री विनय पांडेय, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रकाश भगत, जिला मंत्री सुनीता सिंह, जिला मंत्री गायत्री कुमारी, जिला मंत्री अजय पासवान, जिला कोषाध्यक्ष सिकंदर पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय यादव, जमुई नगर मंडल अध्यक्ष पवन केसरी, जमुई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभूराम चंद्रवंशी, जिला संयोजक महादलित प्रकोष्ठ साजन भारती, भाजपा नेता शंकर साह, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संदीप सिंह, भाजपा नेता सतीश गुप्ता, विद्यालय की प्रधानाचार्या स्नेहलता कुमारी, विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी गण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details