जमुई:जमुई से भाजपा विधायकश्रेयसी सिंह आज परिसदन पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. और तमाम सवालों का जवाब दिया. श्रेयसी सिंह ने इस दौरान कहा कि कई स्टैंड जहां नल का जल नहीं है और न ही शौचालय की व्यवस्था है उन सबसे सरकार को अवगत कराया गया है.
यह भी पढ़ें-देहदान कर बिहार के मिथिलांचल की वसुधा ने पेश की मिसाल, किसी और की जिंदगी होगी रोशन
'योजनाओं को धरातल पर उतारने की जरूरत'
मीडिया से बात करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि जमुई में मनियड्डा-खैरमा बायपास बनने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगा.
'स्टैंड पर तो शौचालय और पानी की व्यवस्था रहना जरूरी है. कुछ जगह शौचालय है लेकिन जर्जर अवस्था में हैं. हमने मंत्री को पत्र भी लिखा है और विधानसभा में हमने जो भाषण दिया था उसमें ये मांग की थी की जमुई में जो बस स्टैंड है उसका पूरी तरह से अपग्रेडेशन प्लान करने की जरूरत है. साथ ही जमुई से पटना के लिए हमने एक डीलक्स बस की भी डिमांड की है'- श्रेयसी सिंह, भाजपा विधायक, जमुई
अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टस एकेडमी की मांग
विधायक ने बताया कि जिले में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ- साथ अन्य योजनाओं के लिए सरकार से मांग की गई है. अभी तक सभी चीजों का सकारात्मक जबाब मिला है. और उम्मीद की जा रही है कि सारे काम इसी वर्ष पूरे हो जाएंगे. श्रेयसी सिंह का मानना है कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. सरकार को शासन को एक प्लेटफार्म एक मंच तो देना होगा ताकि प्रतिभाशाली बच्चे निकलकर सामने आ सके.