बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Hooch Tragedy: पिता मांगते हैं मुआवजा, बेटा का इंकार, सुनिए मांझी के बेटे क्या कह रहे हैं

छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को मुआवजे की मांग करनेवालों में HAM के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का (Jitan Ram Manjhi sought compensation) नाम भी जुड़ गया. आज जीतन राम मांझी के पुत्र और मंत्री संतोष सुमन ने पिता से इतर बयान देते हुए कहा मुआवजा का मतलब शराब पीने वालों व तस्करों को संरक्षण देना. पढ़िये, पूरी खबर.

संतोष सुमन
संतोष सुमन

By

Published : Dec 21, 2022, 8:55 PM IST

मुआवजा मामले पर मंत्री संतोष मांझी का बयान.

जमुईःछपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) के बाद पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बिहार में राजनीति गरमायी हुई है. इसके लिए बीजेपी लगातार सरकार पर हमला कर रही है. सोमवार को मुआवजे की मांग करनेवालों में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का (Jitan Ram Manjhi sought compensation) नाम भी जुड़ गया था. लेकिन आज बुधवार को जीतन राम मांझी के पुत्र और बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने पिता के विचार से अलग बयान दिया.

इसे भी पढ़ेंः Chapra Hooch Tragedy: 'जहां बेदर्द मालिक हो वहां फरियाद क्या होगा'.. मांझी ने इस अंदाज में मांगा मुआवजा

पिता से इतर बयानः बिहार सरकार के लघु सिंचाई व एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष सुमन मांझी ने कहा कि शराब से मौत मामले में पीड़ित परिजनों को मुआवजा देना, शराब और तस्करों को संरक्षण देने जैसा है. उनकी सरकार ने पहले ही स्टैंड साफ कर दिया है. किसी भी हाल में वैसे लोगों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता. बुधवार को जिले के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत बहरंबा गांव मुंशी मांझी के घर पहुंचे थे. संतोष मांझी ने मृतक मुंशी मांझी के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. उसकी पुत्री शिवानी कुमारी की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने का जिम्मा लिया.

छपरा की घटना दुर्भाग्यपूर्णः इस मौके पर पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने बताया कि छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर गंभीर है. घर-घर शराब पहुंचाने वाले सप्लाइ को जल्द सरकार खत्म करेगी. साथ ही कहा कि शराब से मौत के परिजनों को मुआवजा देना मतलब शराब पीने वाले और तस्करों को सरंक्षण देने जैसा है.

इसे भी पढ़ेंः छपरा शराब त्रासदी: अब सहयोगी दल ने भी CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, विरोध प्रदर्शन करेगा CPI ML

'छपरा में जहरीली शराब से लोगों की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार इसको लेकर गंभीर है. घर-घर शराब पहुंचाने वाले धंधे को सरकार जल्द खत्म करेगी. शराब से मौत के परिजनों को मुआवजा देना, मतलब शराब पीने वाले और तस्करों को सरंक्षण देने जैसा है'- संतोष सुमन मांझी, मंत्री, बिहार सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details