जमुई:बिहार में अपराधचरम सीमा पर है, अपराधियों में पुलिस का भय खत्म होता नजर आ रहा है. ताजा मामला जमुई के बरहट थाना इलाके का है, जहां अपराधियों ने (Cash Loot In Jamui) हथियार के बल पर (Robbery From Two CSP operator) दो सीएसपी संचालक से 5 लाख 80 हजार रुपये की लूट कर ली है. NH-333 मलयपुर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर मनुषघट्टा पुल के पास अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ेंः-हल्के में न लें ! पटना में दो दिन के अंदर 6 बच्चे कोरोना संक्रमित, सावधानी हटी तो आएगी तीसरी लहर !
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पीड़ित सीएसपी संचालक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के पांडो सीएसपी संचालक शिवशंकर मंडल, लकरा के सीएसपी पवन कुमार और सीएसपी बेहरा के राहुल कुमार मंडल के रूप में की गई है. शिवशंकर मंडल पांडो, पवन कुमार लकरा और राहुल कुमार मंडल बेहरा गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मिनी बैंक का संचालन करते हैं.
पीड़ित सीएसपी संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर बाद लगभग 4:30 बजे हुई है. जब वे दोनों मलयपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खादीग्राम की शाखा से ग्राहकों को भुगतान के लिए राशि लेकर एक ही बाइक से अपने-अपने सीएसपी आ रहे थे. तभी विशनपुर से पहले मनुषघट्टा पुल के पास पहुंचते ही पीछे से एक सफेद रंग की अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर सीएसपी संचालकों की बाइक रुकवाई. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक की डिक्की की चाबी लेकर डिक्की में रखे रुपये का बैग लूट लिया. वहीं, अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए एक राउंड फायरिंग भी की और पांडो की ओर भाग गए.
ये भी पढ़ेंः-नीति आयोग की रिपोर्ट : शिक्षा के मामले में टॉप फाइव में बिहार के 4 जिले
वहीं, मामले को लेकर बरहट थानाध्यक्ष चित्तरंजन कुमार ने बताया कि, पीड़ित सीएसपी संचालक के द्वारा आवेदन दिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जायेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP.