जमुईः बिहार के जमुई जिले में सड़क हादसे में 2 छात्र गंभीर रूप से घायल (Road Accident In Jamui) हो गये. नावाडीह गांव से दोनों छात्र बाइक से सहाना कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान चकाई थाना क्षेत्र (Chakai Police Station) में चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर नावाडीह राजपूत टोला के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई और दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें-जमुई में मैजिक वाहन की पेड़ से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
"चकाई-जमुई मुख्य मार्ग पर नावाडीह राजपूत टोला के पास सड़क हादसे में 2 बाइक सवार छात्र घायल हो गये. घायलों का इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराने के कारण हादसा हुआ था. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा."-राजकुमार पासवान-एसआई, चकाई थाना
नावाडीह गांव के दोनों छात्रः स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अशोका रेफरल अस्पताल चकाई में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल छात्रों की पहचान नावाडीह गांव निवासी मनोज दास के पुत्र विपिन दास और विजय दास के पुत्र बंटी दास के रूप में की गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही चकाई थाना के एसआई राजकुमार पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.
पढ़ें-जमुई में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, 6 घायल