बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP और TMC विवाद पर राजद विधायक विजय प्रकाश बोले- गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया जाना चाहिए - TMC

जमुई से राजद विधायक ने कोलकत्ता में हिंसक झड़पों को लेकर बीजपी पर जमकर बरसे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जवाब ममता बनर्जी सही तरीके से दें रही हैं.

राजद विधायक विजय प्रकाश

By

Published : May 21, 2019, 4:28 AM IST

Updated : May 21, 2019, 4:43 AM IST

जमुई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल में रोड शो के दौरान हुआ हंगामा पूरे देश के सुर्खियों में है. इस हंगामा के बाद राजनीति गरमा गई है. इस हंगामा को लेकर राजद विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से दिया जाना चाहिए.

विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रही है. इसका जवाब ममता बनर्जी उसी तरीके से दें रही हैं. बंगाल में बीजेपी एक गाली देती है तो ममता बनर्जी दो गाली देती हैं. बीजेपी एक आंख फोड़ती है तो ममता बनर्जी दो आंख फोड़ने का काम करती हैं. गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया सकता है.

'मायावती ने सटीक स्टैंड ली है'
वहीं, इस मामले में मायावती के ममता बनर्जी पर लिये स्टैंड को सही बताया. विजय प्रकाश ने कहा कि मायावती जी बिल्कुल सटीक स्टैंड ली हुई हैं. ममता बनर्जी के साथ वो तटस्थ हैं. मायावती पूरी मजबूती के साथ ममता बनर्जी के साथ खड़ी हैं.

राजद विधायक विजय प्रकाश

रोड शो में हुआ था हिंसक झड़प
बता दें कि कोलकत्ता में बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने रोड शो किया था. इस रोड शो के दौरान हिंसा हुई थी. इसी दौरान हिंसक झड़पों में कुछ असामाजिक तत्वों ने कॉलेज में लगी 19वीं सदी के समाज सुधारक ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी. इसको लेकर टीमएसी बीजेपी पर आक्रमक हो गई है.

Last Updated : May 21, 2019, 4:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details