जमुई: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल में रोड शो के दौरान हुआ हंगामा पूरे देश के सुर्खियों में है. इस हंगामा के बाद राजनीति गरमा गई है. इस हंगामा को लेकर राजद विधायक विजय प्रकाश ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से दिया जाना चाहिए.
विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में गुंडागर्दी कर रही है. इसका जवाब ममता बनर्जी उसी तरीके से दें रही हैं. बंगाल में बीजेपी एक गाली देती है तो ममता बनर्जी दो गाली देती हैं. बीजेपी एक आंख फोड़ती है तो ममता बनर्जी दो आंख फोड़ने का काम करती हैं. गुंडागर्दी का जवाब गुंडागर्दी से ही दिया सकता है.