बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'23 मई के बाद PM मोदी गुजरात की गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाएंगे' - विजय प्रकाश

पूर्व मंत्री के अनुसार रामविलास पासवान को लालू जी ने जिंदा किया था, और आज वो मोदी जी के लटकन बने फिरते हैं. चिराग पासवान अपने खानदान को हार से बचाना चाहीए.

राजद नेता विजय प्रकाश एक्सक्लुसिव

By

Published : May 21, 2019, 12:46 PM IST

जमुई: जमुई विधायक एवं राजद नेता विजय प्रकाश ने दावा किया की इसबार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का ही परचम लहराऐगा. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लुसिव बातचीत में विजय प्रकाश ने एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त, प्रज्ञा ठाकुर, नीतीश कुमार और चिराग पासवान को निशाने पर लिया.

पूर्व मंत्री ने कहा कि रामविलास पासवान को लालू यादव ने जिंदा किया था. आज वह पीएम मोदी के लटकन बने फिरते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोगों ने 5 साल बिहार और देश की जनता के साथ जुमलेबाजी की, धोखेबाजी की. उसी का पश्चाताप करने प्रधानमंत्री केदारनाथ और बद्रीनाथ भगवान से माफी मांगने गए थे.

राजद नेता विजय प्रकाश एक्सक्लुसिव

नेता ने किया जीत का दावा
विजय प्रकाश ने कहा कि वो एक्जिट पोल का विरोध कर मीडिया पर सवाल नहीं उठाना चाहते. लेकिन 2014 - 2015 में बिहार में महागठबंधन को शून्य बताया गया था. लेकिन परिणाम इसके ठीक उलट आया था. इसी प्रकार 2019 लोकसभा का परिणाम भी 23 को चौंका देगा. 2019 में फिर एक बार महागठबंधन परचम लहराऐगा, सरकार बनेगी और राहुल गांधी ही भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे. वर्तमान प्रधानमंत्री गुजरात की गुफा में सिद्धि प्राप्त करने चले जाएंगे.

नीतीश कुमार पर साधा निशाना
जमुई विधायक ने नीतीश कुमार को धन्यवाद देते है कहा कि नीतीश ने देर से ही सही अपना चाल चरित्र दिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश ने प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई की बात कही. चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाई, लेकिन इन सबका कोई फायदा नहीं. नीतीश कुमार सोच रहे होंगे की लालू जी उन्हें माफ कर देंगे और उन्हें शरण में ले लेंगे लेकिन इस बार लालू पिछली गलती को नहीं दोहराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details