जमुई: जमुई परिसदन पहुंचे शिवहर सेराजद विधायक चेतन आनंद ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजद विधायक ने कहा कि सरकार विभागों के 'दो पैर वाले चूहों' से टैक्स वसूलवाती है, नीतीश कुमार फंड इकट्ठा करने के लिए और पार्टी चलाने के लिए दो पैर वाले चूहों से आरसीपी सिंह टैक्स वसूलवाती है.
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE : विपक्ष पर जमकर बरसे मंत्री नीरज कुमार, बता दिया 'बेचैन आत्मा'!
वहीं, शिवहर विधायक ने कहा, 'अचानक क्या गांधीगिरी का जुनून सवार हो गया नीतीश कुमार पर जो सूबे में शराबबंदी लागू कर दी, हमलोग तो पहले से बोल रहे हैं ये सब एक बड़ी 'कॉन्स्प्रेंसी' है. नीतीश कुमार बिहार में शराब माफिया पैदा करना चाहते थे, ताकि इनसे आरसीपी टैक्स वसूल कर अपनी पार्टी के फंड इक्टठा कर सकें'.
'आज जो शराब माफिया जो बिहार में पैदा हो गए है इस मौजूदा सरकार की ही देन है, सबसे बड़ी बात यह कि नीतीश कुमार थे और इनकी ही सरकार थी जिसने 2005 से लेकर 2015 तक हर जगह गली मुहल्ले और यहां तक स्कूलों के बगल में शराब के ठेके खुलवाए थे. अचानक इनको क्या दिव्यदृष्टि आई या फिर कहीं से आकाशवाणी आई, ये तो वे ही बता सकते हैं'.- चेतन आनंद, राजद विधायक