बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार के इशारे पर काम कर रहे हैं प्रशांत किशोर, NRC का विरोध केवल दिखावा' - तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया

जमुई परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि नीतीश कुमार और पीके दोनों बीजेपी के पीछलग्गू हैं. नीतीश कुमार ने जनता को झांसा देने के लिए पीके को आगे कर दिया है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश
आरजेडी नेता विजय प्रकाश

By

Published : Dec 15, 2019, 5:00 PM IST

जमुई: जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने नागरिकता कानून और एनआरसी का विरोध किया है. इसपर आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने तंज कसा है. विजय प्रकाश ने इसे दिखावा बताया है. उन्होंने साफ तौर से कहा कि नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. विरोध करके पीके केवल जनता को दिगभ्रमित कर रहे हैं.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने एनडीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि ये सरकार देश को बांटने की साजिश रच रही है. धर्म के आधार पर देश को बांटा जा रहा है. विजय प्रकाश ने कहा है कि नीतीश कुमार और पीके दोनों बीजेपी के पीछलग्गू हैं. नीतीश कुमार ने जनता को झांसा देने के लिए पीके को आगे कर दिया है.

आरजेडी नेता विजय प्रकाश का बयान

'देश को तोड़ने की हो रही कोशिश'
जमुई परिसदन में मीडिया से बातचीत के दौरान आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि बीजेपी, जेडीयू और लोजपा झारखंड में अलग-अलग चुनाव लड़ेंगे और बिहार में गलबहियां करेंगे. ये लोग कट्टरपंथियों को सहारा देकर बढ़ाने का काम कर रहे हैं. जिससे देश बंट जाए.

ये भी पढ़ें: pk के बाद पवन वर्मा ने नीतीश से मांगी सफाई, पूछा- NRC का विरोध तो CAB का समर्थन कैसे?

21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी आरजेडी
बता दें कि आगामी 21 दिसंबर को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है. आरजेडी सीएबी और एनआरसी के विरोध में 19 दिसंबर को रैली निकालेगी और 21 दिसंबर को बिहार बंद करेगी. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि ऐसा करके आरजेडी और महागठबंधन अपने धर्मनिरपेक्ष होने का सबूत पेश करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details