जमुई: बिहार में बीजेपी की वर्चुअल रैली पर आरजेडी लगातार हमलावर है. आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पिछले तीन महीने से वर्चुअल रैली की तैयारियों में जुटी थी. उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस लोगों की जान के पीछे पड़ा है और केंद्र सरकार अपनी राजनीति करने में लगी है. उन्होंने कहा कि इन लोगों को जनता 2020 के चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी.
आरजेडी का NDA पर हमला, बोली- कोरोना काल में राजनीति कर रही है BJP - jamui news
आरजेडी नेता विजय प्रकाश ने केंद्र और बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में भी बीजेपी अपनी राजनीति के पीछे पड़ी है. इसलीए आरजेडी ने उनका थाली पीटकर विरोध किया.
विजय प्रकाश ने आगे कहा कि कोरोना काल में जनता की परेशानी कम नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर भी बीजेपी वर्चुअल रैली के माध्यम से राजनीति कर रही है. इसी को लेकर आरजेडी की ओर से गरीब अधिकार दिवस के रुप में थाली पीटकर इसका विरोध किया गया.
प्रदेश में किसकी होगी सरकार?
एक सवाल के जबाब में आरेजडी नेता विजय प्रकाश ने कहा कि एनडीए के धटक दल एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी तो 80 सीट की मांग की है. उन्होंने बताया कि उनका ये भी कहना है कि इनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जएगा. हालांकि ये तय नहीं हुआ है. विजय प्रकाश ने कहा कि ये तय करना नरेंद्र मोदी जी का काम है. लेकिन, इससे इतर सुशील मोदी नीतीश कुमार के नाम पर थाली पीट रहे हैं. अब केंद्र तय करे कि प्रदेश में किसकी सरकार देखना चाहते हैं.