बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: राशन डीलर से परेशान युवक ने SP से लगाई न्याय की गुहार - खड़सारी का रहने वाला है युवक

जमुई जिले के खड़सारी निवासी एक युवक के साथ राशन डीलर द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. युवक का कहना है कि उसे भ्रमित कर कागज पर अंगूठे का निशान लगवा लिया और उसके परिवार को मिलने वाला राशन उठा लिया.

etv bharat
राशन डीलर ने युवक के साथ किया धोखाधड़ी.

By

Published : Sep 5, 2020, 5:25 AM IST

जमुई:जिले केखड़सारी निवासी संजय प्रसाद सिंह का पुत्र कन्हैया ने एसडीओ को एक आवेदन देकर अपने साथ धोखाधड़ी का आरोप डीलर पर लगाया है. उसने बताया कि सनकुरहा के डीलर मासों सिंह ने उसे भ्रमित कर कागज पर अंगूठे का निशान लगवा लिया और उसके परिवार को मिलने वाला राशन उठा लिया.

युवक का घर सनकुरहा से है मीलों दूर
इस बात की जानकारी उसे तब हुई जब वह राशन लेने खड़सारी में अपने डीलर के पास गया तो उसने बताया कि तुम्हारा राशन मासों सिंह ने उठा लिया है. इसलिए अब मेरे पास से राशन नहीं मिलेगा. उसने कहा कि खड़सारी का डीलर उसके घर के पास है, जबकि सनकुरहा उसके घर से मीलों दूर है.

राशन डीलर ने युवक के साथ किया धोखाधड़ी.

पीड़ित युवक ने की कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पीड़ित युवक शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय पंहुचकर पूरे मामले की जांच कर मासों सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की है. ताकि भोले भाले लोगों के साथ न्याय हो सके वे ठगी का शिकार होने से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details