पटना/जमुई:चकाई में वनकर्मियों ने विभिन्न वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया. रविवार को रक्षाबंधन( Raksha Bandhan ) के पावन मौके पर चकाई प्रखंड स्थित माधोपुर महावीर वाटिका के समीप दर्जनों कर्मियों ने सैकड़ों पेड़ों में रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ की सुरक्षा का संकल्प लिया.
इस दौरान चकाई रेंजर राजेश कुमार ने कहा कि पेड़ की सुरक्षा वनकर्मी के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. पेड़ जितना सुरक्षित रहेंगे, उतना ही सुरक्षित हमलोग रह पाएंगे. आए दिन चकाई में लगातार वृक्षारोपण कर वातावरण शुद्धि का प्रयास किया जा रहा है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं छात्र छात्राओं का भी काफी अहम योगदान है.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों को बिहार सरकार का तोहफा, आज बसों में करें FREE यात्रा
वहीं, राजेश कुमार ने कहा कि सभी लोग रक्षाबंधन के पर्व पर एक-एक वृक्ष बहन को उपहार के रूप में जरूर दें. इस मौके पर माधोपुर फॉरेस्टर बिरेंद्र कुमार, चकाई फॉरेस्टर सुनील कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.