बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में दिनदहाड़े राज मिस्त्री की गोली मारकर हत्या - law and order

काकन बहियार के गोंगा बाबा बथान के पास एक राज मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 18, 2019, 2:29 PM IST

जमुई: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ताजा मामला टाउन थाना इलाके के काकन बहियार के गोंगा बाबा बथान के पास का है. जहां एक राज मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय राज मिस्त्री चंदन महतो के रूप में हुई.

इसके पहले चंद्रमंडीह थाना के बसबुटिया में भूमि विवाद के चलते एक युवक की हत्या कर पेड़ पर शव को लटका दिया गया था. जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल था.

युवक पर अंधाधुंध फायरिंग
वहीं 5 मार्च को जिले के नगर थाना के काकन गांव में बाइक सवार बादमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी थी. मृतक गोरेलाल लाल महतो की हत्या तब की गई जब वह अपने ट्रैक्टर पर पुआल लाद रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details